ये मेरे बचपन की तस्वीर है। तब मैं बहुत छोटा था और बड़ी शरारत करता था। उस समय मैं और पूरा परिवार सूरत (गुजरात) में रहते थे। घर में सभी प्यार से मुझे बबलू कहते हैं।
बड़े संभाल के रखी थी आपने ... आपकी बचपन की मयूरासन में खींची तस्वीर देख सोच रहे हैं काश हमारी भी किसी ने बचपन में फोटो खींच ली होती तो हम देखते हम तब कैसे दिखते रहें होंगें . बहुत बढ़िया बचपन की याद दिलाती प्रस्तुति ..आभार
समय गुजरते न लगी, गुजरा कल गुजरात ।
तख्ते-ताउस पर बिठा, चित्र खींचते तात ।।
सुन्दर ..
कोटि कोटि आभार !
बचपन में जब छोटा था, करता बड़ा अमोद
बबलू कह मुझे बुलाते, नाम है मेरा प्रमोद,,,,,,,
RECENT POST...: राजनीति,तेरे रूप अनेक,...
बड़े संभाल के रखी थी आपने ...
आपकी बचपन की मयूरासन में खींची तस्वीर देख सोच रहे हैं काश हमारी भी किसी ने बचपन में फोटो खींच ली होती तो हम देखते हम तब कैसे दिखते रहें होंगें .
बहुत बढ़िया बचपन की याद दिलाती प्रस्तुति ..आभार
babalu ji bahut saaraa pyaar.